बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को बनाया अपना कप्तान

एक तरफ जहां क्रिकेट समर्थक भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर उत्साहित है. वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2026 (Under 19 World Cup 2026) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और बोर्ड ने टीम के कप्तान के तौर पर उस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है. जिन्होंने टीम को पिछले वर्ल्ड कप (World Cup) में चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने किया अंडर 19 टीम का ऐलान

Australia Under 19 Team

15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच में ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो साल 2024 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) के सामने ही फाइनल मुकाबले में जीत अर्जित ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े: अब इस टीम से खेलेंगे विराट कोहली

पिछले वर्ल्ड कप के हीरो ओलिवर पीक बने कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने साल 2026 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2026) में ओलिवर पीक को टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. ओलिवर पीक की बात करें तो साल 2024 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप ओलिवर पीक टीम के सबसे युवा सदस्य में से एक थे.

पिछले एडिशन में खेले 4 मुकाबले में ओलिवर पीक (Oliver Peake) ने 120 रन बनाते हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने मैच विनिंग पारी खेली थी. ऐसे में ओलिवर पीक इस बार बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्क्वॉड

ओलिवर पीक (कप्तान), केसी बार्टन, नादेन कूराय, जेडन ड्रेपर, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, बेन गॉर्डन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लैकमुंड, एलेक्स ली-यंग, विल मलैज्चुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा और विलियम टेलर

यह भी पढ़े: वनडे टीम के कप्तान बने मयंक अग्रवाल

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.