Rishabh Pant : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से क्रिकेट फील्ड पर 15 महीनों के बाद वापसी करने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले ने तो अपना रंग बिखेरना शुरू कर दिया है लेकिन एक कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं रही है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में अब तक 4 मुक़ाबले खेल लिए है.
इन 4 मुक़ाबलों में से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को केवल एक मुक़ाबले जीत मिली है लेकिन इसी बीच मीडिया में एक ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की परेशानी मिड सीजन में काफी अधिक बढ़ गई है और अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होने वाला खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकता है.
कुलदीप यादव हुए इंजर्ड
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए पिछले दो मुक़ाबलों में भाग नहीं ले पाए थे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट समर्थकों को यह उम्मीद थी कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जल्द ही मैदान पर टीम के लिए विकेट चटकाते हुए दिखाई देंगे लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का सुझाव दिया है. ऐसे में अब यह देखने लायक होगा कि कुलदीप यादव आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे मुक़ाबलों में भाग ले पाते है भी नहीं?
ऋषभ पंत को लगा करारा झटका
कुलदीप यादव (KuldeeYadav) जैसे दिग्गज लेग स्पिनर के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मुश्किलें और बढ़ गई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गैरमौजूदगी में अब दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन डिपार्टमेंट भी कमजोर ही नज़र आ रहा है.