मिड सीजन क्विंटन डी कॉक को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, KKR छोड़ थामा MI की फ्रेंचाइजी का साथ

Quinton de Kock: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब तक हमें बतौर क्रिकेट समर्थक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. आईपीएल 2025 के संस्करण में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे है लेकिन इसी आईपीएल सीजन के बीच में क्विंटन डी कॉक ने अपने टी20 करियर को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी का हाथ थाम लिया है.

MLC में MI New York से खेलेंगे Quinton de Kock

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने MLC के आगामी संस्करण के लिए MI New York से करार किया है. जिस कारण से आईपीएल 2025 के संस्करण के बाद क्विंटन डी कॉक KKR की फ्रेंचाइजी के बजाए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: आईपीएल के बीच कप्तान हुआ इंजर्ड, इतने दिनों के लिए हुआ फील्ड से दूर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

MLC में सिएटल ऑर्कस के लिए खेल चूके है QDK

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की बात करे तो MLC के पिछले संस्करण में उन्होंने सिएटल ऑर्कस का प्रतिनिधित्व किया था. उस फ्रेंचाइजी के लिए इस टी20 लीग में खेले 7 मैचों में QDK ने 264 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के खिलाफ एक मुकाबले में 88 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी.

KKR के लिए कुछ ऐसा है क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 4 मुकाबले खेले है. इन 4 मुकाबलों में QDK ने 34.33 की औसत और 137.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: IPL के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, हेड कोच का इस्तीफा, बताई यह वजह

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.