BGT 2024-25:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के लिए इस वक्त टीम इंडिया पर्थ के वाका क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त तरीके से पसीना बहा रही है। जो पर्थ में ही होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रही है।

BGT 2024-25
Virat Kohli

मिचेल मार्श ने विराट कोहली पर शुरु किया माइंड गेम

भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस जंग से पहले दोनों ही टीमों की तरफ से जुबानी जंग शुरू हो चुकी है, जहां पूर्व क्रिकेटर्स तो आमने-सामने बयानबाजी कर रहे हैं, तो अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने विराट कोहली को लेकर बयानबाजी शुरू की है। जिसमें कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने विराट कोहली को कंधा मारकर उकसाने की बात कहकर सनसनी मचा दी है।

यह भी पढ़े-Border-Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस ने शुरू किया माइंड गेम, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खुला चैलेंज

कोहली को उकसाने के लिए उन्हें मारूंगा कंधा- मिचेल मार्श

जी हां… मिचेल मार्श का कहना है कि वो विराट कोहली को इस सीरीज में उकसाने की पूरी कोशिश करेंगे। जहां वो कोशिश करेंगे कि कोहली को कंधा मारे, जिससे वो उकसे और आउट हो जाए। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने एक बयान में कहा कि, “अगर पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली 30 रन के अंदर आउट नहीं होते हैं तो वो उन्हें कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करेंगे ताकि उनका ध्यान भटके और वो आउट हो जाए।“

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी कोहली को आउट करने को लेकर बड़ी बात कही है। लाबुशेन का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज को कंफर्ट जोन से बाहर लाना ही होगा। मार्नस लाबुशेन ने कहा, “कोहली को हमें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालना होगा ताकि उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके। अगर हमने उन्हें गेम आने का मौका दिया तो वो बेहद खतरनाक खिलाड़ी बन जाएंगे।”

वहीं इसके बाद मिचेल स्टार्क ने कहा कि, “मैंने उनके खिलाफ एक और चैलेंज के लिए तैयार हूं। मैं उन्हें उकसाने की कोशिश नहीं करूंगा, बस गेंदबाजी करने के दौरान उनसे बात करूंगा।” फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि विराट कोहली कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को काउंटर करता हैं।