IPL: भारत-पाकिस्तान (INDIA- PAKISTAN WAR) के बीच में इस समय युद्ध की परिस्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद दोनों ही देशों की सरकार ने अपने- अपने देश में मौजूद नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले किए है. जिसमें एक एक फैसला हमें कल आईपीएल (IPL) के दौरान देखने को मिला.

IPL

जिसमें धर्मशाला के मैदान पर जारी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द किया गया. इसी बीच मीडिया में तेजी से ये खबरें भी वायरल हो रही है कि अब BCCI आईपीएल 2025 के आयोजन को बीच में रोक सकती है.

होनी है BCCI की हाई लेवल मीटिंग

मीडिया में बीते कुछ घंटो से छपी रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI आज (09 मई) को भारत सरकार से बात करने के बाद एक हाई लेवल मीटिंग करने वाली है. जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि BCCI आईपीएल 2025 के आयोजन को जारी रखता है या नहीं? खबरों की मानें तो BCCI कुछ दिनों के लिए IPL के कार्यक्रम को स्थगित करने के बारे में विचार कर रहा है.

यह भी पढ़े: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सरफ़राज़ खान की चमकी किस्मत, IPL के बीच इस टीम ने दिया मौका

इन विकल्पों के बारे में सोच सकती है BCCI

भारत सरकार ने बात करने के बाद अगर BCCI को आईपीएल (IPL) कराने की अनुमति मिलती है तो बोर्ड अब कुछ मुकाबले के वेन्यू में बदलाव करके आईपीएल के मैचों को साउथ या ईस्ट जोन में करवाने का सोच सकती है. अगर ऐसा होता है तो इससे आईपीएल (IPL) का पूरा कार्यक्रम भी तय समय से पूरा हो पाएगालेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक BCCI ने आईपीएल के स्थगित होने पर किसी भी तरह का कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.

लखनऊ में होना है LSG बनाम RCB का मुकाबला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तय कार्यक्रम के अनुसार आज (09 मई) को लखनऊ के इकाना में लखनऊ और बेंगलुरु (LSG VS RCB) के बीच में सीजन का 59वां मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कुछ घंटो में ही ये तस्वीर साफ़ हो पाएगी कि बोर्ड इस मुकाबले को तय कार्यक्रम के अनुसार करवाती है या नहीं?

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के रिटायर होते ही BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे पर इस स्टार प्लेयर को मिलेगी टीम की कमान