Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में काफी खराब रहा है. बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 1-3 से हार का सामना करने के बाद जब गौतम गंभीर के साथ बोर्ड ने रिव्यू मीटिंग की तो उसमें गंभीर के कोचिंग पर भी कई सवाल उठे.

Gautam Gambhir

जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि अगर गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ इसी प्रकार रहता है तो बोर्ड उनकी छुट्टी करने पर भी विचार कर सकता है.

गंभीर की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रही टीम इंडिया

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने महज 3 मैचों में जीत अर्जित की है. वहीं टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में अब अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में भी खराब खेल का प्रदर्शन करती है तो बोर्ड इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से जिम्मेदारी वापिस लेने पर भी विचार कर सकती है.

यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार से स्टार्स प्लेयर्स पर गिरी गाज, अब अपनी मर्ज़ी से नहीं छोड़ पाएंगे कोई सीरीज

गंभीर के साथियों का जाना होगा तय

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो बोर्ड गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर और रयान टेन को सपोर्ट स्टाफ की जिम्मेदारी से बाहर कर सकती है क्योंकि ऐसा इसलिए है मीडिया में इन 3 स्टाफ के कोचिंग करने के तरीके पर बीते कुछ समय में कई तरह के सवाल उठाए गए है.

चैम्पियंस ट्रॉफी बचा सकती है गंभीर की लाज

अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) अच्छा प्रदर्शन करती है तो बोर्ड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनके सपोर्ट स्टाफ पर एक्शन नहीं लेगी लेकिन अगर टीम का प्रदर्शन कुछ इसी प्रकार चलेगा है तो गंभीर के बजाए उनके तीनों सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी होना तय है वहीं गंभीर से भी टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग छीना जाना तय माना जा सकता है.

यह भी पढ़े: BGT में फ्लॉप होने का ऋषभ पंत पर भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, टी20 के बाद अब वनडे फॉर्मेट से भी होंगे ड्रॉप!