INDIA: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में हुए पहले मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी में अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेलेगी. पहले मुकाबले में जीत अर्जित करने के बावजूद टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत की कुछ कमजोरियां उजागर हुई. जिस पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान रणनीति बनाकर वार कर सकते है.

INDIA

बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने मिडिल ओवर्स में फसे बल्लेबाज

INDIA

बांग्लादेश के सामने मिले 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जब पहले 10 ओवर का खेल खत्म हुआ तो उसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 69 रन था लेकिन उसके बाद 11 से 40 ओवर के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने 4 से भी कम की रन रेट से बल्लेबाजी की. जिस कारण से एक समय पर मुकाबला काफी फस गया था. ऐसे में अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) अंत तक नाबाद नहीं रहते तो हो सकता था कि टीम इंडिया मुकाबले में हार का भी सामना करे.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा! शुभमन नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी

23 फरवरी को दुबई में होगा मुकाबला

टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण का पांचवा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. दुबई के मैदान पर होने वाले मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान की टीम एक- दूसरे के आमने- सामने होगी. इससे पहले आखिरी बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में ODI में मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में खेला गया था.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, विराट के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की हुई सालों बाद वापसी