ASIA CUP 2025: टीम इंडिया खिताब से एक कदम दूर, आज होने वाले वर्चुअल सेमीफाइनल की विजेता से होगी फाइनल में टक्कर

ASIA CUP 2025: संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेले जा रहे एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ एशिया कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो चुका है। बुधवार को सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताबी जंग के लिए अपने नाम की मुहर लगवा दी है। जहां अब टीम इंडिया 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले में आज होने वाले मैच की विनर टीम से भिड़ेगी।

दुबई में सुपर-4 का बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस राउंड में दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच में जीत के साथ इस मैच को खेलने उतरी थी। लेकिन यहां टीम इंडिया ने अपने विजय क्रम को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को बहुत ही आसानी से मात दे दी।

यह भी पढ़े- Fastest T20i Century for India:टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 सबसे तेज शतक, इन दिग्गजों के साथ जुड़ा अभिषेक शर्मा का नाम

अभिषेक शर्मा का फिर आया तूफान, टीम इंडिया ने बनाए 168 रन

सूर्या एंड कंपनी के सामने बांग्लादेश से कुछ चुनौती मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जाकेर अली (लिटन दास की गैरमौजूदगी में) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया था। और एक वक्त 11 ओवर में ही 2 विकेट पर 112 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे और भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बना सकी। जिसमें अभिषेक शर्मा की सिर्फ 37 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा।

गेंदबाजों के कमाल से बांग्लादेश को सिर्फ 127 रन पर समेटा

बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज सैफ हसन के 69 रनों की पारी के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 19.3 ओवर में ही 127 रन के स्कोर पर ढेर हो गगई और भारत ने मुकाबले को 41 रन से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने फिर से फिरकी का कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके, तो वहीं वरूण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं हाथ लगी।

पाकिस्तान-बांग्लादेश के विजेता से होगी भारत की टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में कदम रख दिया तो वहीं श्रीलंका की टीम की उम्मीदें भी पूरी तरह से खत्म हो गई। अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे 28 सितंबर को फाइनल में भारत से टक्कर लेगी। ऐसे में ये मैच वर्चुअल सेमीफाइनल जैसा हो गया है।