
Asia Cup 2025 ICC action on Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का सुपर-4 का कारवां भी थम चुका है। जिसके बाद अब फैंस को फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट की खिताबी जंग भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को होनी है। लेकिन इस फाइनल मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव दोषी पाए गए हैं और आईसीसी ने सूर्या पर बड़ा एक्शन ले लिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए ग्रुप मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो बयान दिया था। वो बयान अब उन पर मुसीबत बना है और आईसीसी ने उन्हें इस मामले में दोषी मानते हुए सजा सुना दी है।
सूर्यकुमार यादव पाए गए दोषी, मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना
जी हां… फाइनल जंग से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी का हंटर चला है और उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। उन पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का दोष लगा है। इसी वजह से वो बैन से बच गए और उन पर मैच फीस का ही जुर्माना लगा है। भारतीय टीम के लिए ये बहुत बड़ी राहत की खबर है कि सूर्या किसी तरह के बैन का सामना नहीं करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सूर्या ने दिया था राजनीतिक बयान
सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के बाद अपने बयान की वजह से दोषी पाए गए। उन्होंने इस जीत के बाद दो बड़े राजनीति से प्रेरित वाले बयान दिए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह जीत पुलवामा के पीड़ितों को समर्पित है। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ ना मिलाने को लेकर कहा कि, हमें सरकार और बीसीसीआई से निर्देश मिले थे कि हम जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।
टीम इंडिया के कप्तान के इन दो बयानों को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन से सुनवायी की। सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में खुद तो निर्दोष बताया, लेकिन उनका ये स्टेटमेंट राजनीति से प्रेरित माना गया और उन्हें आगे इस तरह से राजनीति से जुड़े किसी भी कमेंट से बचने को कहा गया है।
हारिस राउफ पर भी आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन
उधर आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर भी एक्शन लिया है। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी मैच के दौरान आपत्तिजनक और भड़कानें वाले इशारें किए थे। जिसे लेकर बीसीसीआई ने भी आईसीसी से शिकायत की थी। इस मामले में आईसीसी ने हारिस राउफ पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना ठोका, तो वहीं साहिबजादा को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है।