
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अपने पूरे चरम पर पहुंचना हुआ नजर आ रहा है। 14 सितंबर को ग्रुप राउंड के मैच में उपजा विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है और ये विवाद अब बड़ा रूप ले चुका है। जिसने दोनों ही देशों की क्रिकेट टीम और बोर्ड के बीच गहरी लकीर खींच डाली है। क्योंकि अब ये विवाद क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी के कोर्ट में जा पहुंचा है।
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टक्कर के दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आपसी तनातनी भी अपने पूरे उफान पर रही। जहां पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने मैच के दौरान जो बदतमीजी की थी, उसे लेकर अब बीसीसीआई ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है।
यह भी पढ़े- BCCI Pension: बीसीसीआई कैसे देती है पूर्व क्रिकेटर्स को पेंशन, जानें बोर्ड का पेंशन स्लैब
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बदतमीजी के खिलाफ एक्शन मोड में बीसीसीआई
जी हां…बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाफ सुपर-4 के खेले गए मैच में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा की गई बदतमीजी को लेकर आईसीसी से शिकायत कर डाली है। 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस राउफ ने आपत्तिजनक और शांति भड़कानें के इशारें किए थे। जिसके बाद अब बीसीसीआई इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखायी दे रही है।
हारिस राउफ और साहिबजादा के खिलाफ आईसीसी से कर दी शिकायत
बीसीसीआई ने आईसीसी की अदालत में इन दोनों खिलाड़ियों की शिकायत की है और इन पर सख्त कार्रवायी करने की मांग की है। इस मैच में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाया था। इसका बाद उन्होंने अपने बल्ले से मशीन गन का सेलिब्रेशन कर विवाद को जन्म देने की कोशिश की। इसके बाद तेज गेंदबाज हारिस राउफ तो उससे भी दो कदम आगे निकले और बाउन्ड्री पर भारतीय फैंस के सामने विमान उड़ने और उसे नीचे गिराने का इशारा किया। मानो वो बता रहे हैं कि भारतीय आर्मी के विमान को गिरा दिया गया और भारत की आर्मी की कार्रवायी का मजाक बनाया।
पीसीबी भी पटलवार के मूड में
अब बीसीसीआई ने आईसीसी में इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर जो शिकायत की है, उसके बाद अब आईसीसी क्या एक्शन लेती है वो देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है। लेकिन वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पलटवार की फिराक में हैं। उन्होंने एशिया कप के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान को ढाल बनाया है। जिसमें सूर्या ने पाक पर जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित की थी।