ASIA CUP 2025: एशियाई क्रिकेट में कुछ ही घंटों के बाद रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है। जहां 9 सितंबर यानी अब से कुछ ही घंटों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए सभी 8 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस एशिया कप की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ होगा।
10 सितंबर को टीम इंडिया करेगी एशिया कप 2025 का आगाज
एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कैप्टेंसी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में उतर रही है। जहां भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया की टोली पूरी तरह से तैयार है और इस मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच की प्रैक्टिस के रूप में खेलने उतरेंगे।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग

इस टूर्नामेंट की हॉट फेवरेट के रूप में देखी जा रही टीम इंडिया के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होने वाले पहले मैच की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है ये देखना वाकई में दिलचस्प होगा। इसके लिए संजू सैमसन को लेकर काफी सस्पेंस माना जा रहा है। लेकिनओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन का दावा काफी मजबूत दिख रहा है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने केसीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था।
तिलक वर्मा पर दी जा सकती है रिंकू सिंह को तरजीह
इसके बाद बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो नंबर-3 पर उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। वो तीसरे स्थान पर भूमिका अदा करेंगे, तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या नंबर-5 पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं, तो वहीं छठे नंबर पर रिंकू सिंह और तिलक वर्मा के बीच फाईट होगी, लेकिन रिंकू सिंह को अनुभव के बूते मौका मिल सकता है। इसके बाद सातवें नंबर पर अक्षर पटेल का स्थान तय दिख रहा है।
बुमराह पहले मैच में करेंगे रेस्ट, हर्षित राणा को मिलेगा मौका
इसके बाद यूएई के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह आराम करेंगे ऐसे में हर्षित राणा को मौका मिलना पक्का है, तो वहीं इसके बाद कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे, तो 11वें नंबर पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे। इस तरह से यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 हो सकती है।
UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: नामीबिया T20I के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 39 वर्षीय दिग्गज को…