मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान📢 एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा📢 करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका📢 टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला📢 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे विराट कोहली📢 AUS vs SA 3rd ODI Match Preview: अफ्रीका रचेगी इतिहास, या ऑस्ट्रेलिया का होगा सुपड़ा साफ📢 एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान हुए टूर्नामेंट से बाहर📢 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिली जगह, तो दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान📢 विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान📢 एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा📢 करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका📢 टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला📢 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे विराट कोहली📢 AUS vs SA 3rd ODI Match Preview: अफ्रीका रचेगी इतिहास, या ऑस्ट्रेलिया का होगा सुपड़ा साफ📢 एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान हुए टूर्नामेंट से बाहर📢 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिली जगह, तो दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप 2022 शेड्यूल, भारत पाकिस्तान व अन्य देश के बीच मैच का विवरण

Ankaj Jha
Asia Cup 2022 Schedule
Asia Cup 2022 Schedule

एशिया कप 2022:- वर्षों के इंतजार के बाद एशिया कप का कार्यक्रम विभिन्न खेल माध्यमों से क्रिकेट प्रेमियों तक पूरी तरह पहुंचा दिया गया है। एशिया कप टी20 फॉर्मेट का ग्रुप स्टेज इवेंट 27 अगस्त को शाम 7:30 बजे श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच और 28 अगस्त शाम 7:30 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच शानदार मैच होगा।

अगस्त 30,को होने वाले मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। भारत के चौथे चरण में ग्रुप अ से निर्णायक प्रतियोगी के साथ खेलेगी| एशिया कप के पांचवें चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश खेलेंगे।

यह भी पढ़ें:- ASIA CUP 2022: एशिया कप टीम इंडिया श्रेष्ठ तीन संभावित ओपनिंग साझेदारी

इस मुकाबले के छठे मैच में पिछले मैच की निर्णायक टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट के मध्य मे सितंबर 3, से मैच नं. 7,8,9,10,11,12,13, केवल योग्य टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी।

टिप्पणी:-

देश में उस समय स्थिति सामान्य थी जब श्रीलंका को एशिया कप टूर्नामेंट का मेजबानी दिया गया था। पिछले तीन-चार महीनों में श्रीलंका, श्रीलंका की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। जनता का विरोध और राजनीतिक उथल-पुथल जारी है।

इस बीच 17 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका के बजाय यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि इस टूर्नामेंट का अधिकार आधिकारिक तौर पर श्रीलंका के पास ही रहेगा।

यह भी पढ़ें :- एशिया कप 2022: एशिया कप का शेड्यूल जारी, भारत बनाम पाकिस्तान 28 अगस्त को

इंडिया व पाकिस्तान के पूर्वानुमानित खिलाड़ियों का नाम.

इंडिया:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान:-

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।