Home क्रिकेट Asia Cup 2022: भारतीय खेमे में तेज गेंदबाजों की कमी से एशिया...

Asia Cup 2022: भारतीय खेमे में तेज गेंदबाजों की कमी से एशिया कप के लिए भारत को हो सकती है मुश्किलें

1235

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है लेकिन भारतीय टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिली है, वही टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सम्भावना व्यक्त किया है की, टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को शामिल होने से खेल में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

टीम इंडिया
टीम इंडिया

वो इस फैसले से हैरान है कि 15 सदस्यीय टीम एशिया कप के 15वें सीजन में चुनी गई है, जिसमें पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजो की वापसी से एशिया कप में बल्लेब्जी पक्ष में खास असर देखने को मिल सकता है। जहाँ केएल राहुल को उपकप्तानी का भार दिया गया है, वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण खेल से बाहर रहेंगे| एशिया कप के लिए भारतीय टीम से भुवनेश्वर कुमार व आवेश खान अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के तोर पर जगह मिला है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के बाद करेगी इन दो बड़ी टीमों का सामना, शेड्यूल हुआ जारी

भारतीय स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा

खेल विशेषज्ञों का मनाना है कि खेल के दौरान अगर कोई एक तेज गेंदबाज चोटिल हो जाते हैं, तो भारत को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है|  जहां भुवनेश्वर कुमार अनुभवी गेंदबाज है वही आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव अभी तक नहीं है| आवेश खान का चुनाव शायद निराशाजनक हो सकता है, क्योंकि वह अभी तक अपने गेंदबाजी से प्रभाव नहीं डाल पाए हैं| युवा गेंदबाज आवेश खान को मोका मिला है जिससे वो अपने प्रदर्शन से टीम में एक आदर्श स्थान बना सके|

एशिया कप में खेल का आयोजन पहले श्रीलंका में किया गया था, लेकिन अब यूएई में स्थान्तरित कर दिया गया यह खेल वह के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा। हालांकि सितंबर का महीना होने की वजह से उम्मीद है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाज को सपोर्ट करेगी| इस बार भारतीय चयनकर्ता ने तेज गेंदबाज को सिमित रखा है, वही  स्पिनर्स के तौर पर रवि बिश्नोई, योगेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनरों के साथ-साथ दीपक हुड्डा को भी शामिल किया गया है, जो स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं|

ये भी पढ़ें:- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23): सर्वाधिक टेस्ट विकेट

भारत व पाकिस्तान का मैच

27 अगस्त को एशिया कप 2022 में यूएई की पिच इतिहास में साक्ष्य देगी कि भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने जा रहा है, भारत और पाकिस्तान पहले दो टीम है जिसने इस सीजन में सबसे पहले स्क्वाड का घोषणा किया है| दोनों देशों के बीच इस महामुकाबला का दिन जेसे जेसे समीप आ रहा है वेसे ही दर्शको के बीच उत्सुकता बढ़ रही की निर्णय किसके पक्ष में जाएगी|

इंडिया स्क्वाड:- टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान स्क्वाड:- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।