Team India: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं अब भारतीय क्रिकेट के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब इंडियन क्रिकेट टीम में सभी पूर्व समेत मौजूदा समय के खिलाड़ी उनके द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में किए गए कारनामें को याद कर रहे है.
चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आज (24 अगस्त 2025) को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा के शानदार इंटरनेशनल करियर की समाप्ति हुई. चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कुल 103 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को 2 बार ऑस्ट्रेलिया दौरे को अपने नाम करने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दीवार थे पुजारा
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जिन्हें साल 2010 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने का मौका मिला था. उन्होंने साल 2012 से लेकर 2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए अधिकांश तौर पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक दीवार का रोल निभाया. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने शानदार डिफेंस गेम की मदद से ही टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज़ करवाया.
रोहित- विराट भी जल्द कर सकते है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा समय के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक टेस्ट और टी20 फॉर्मेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला