ENG VS SL: श्रीलंका और इंग्लैंड (SL VS ENG) के बीच में मौजूदा समय में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. मेनचेस्टर में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात देकर टेस्ट सीरीज में 1-0 बढ़त बनी है. टेस्ट सीरीज का दूसरा 29 अगस्त 2 सितंबर के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले मुकाबले के लिए श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए है. पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने 780 दिनों के बाद इस खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया है.
लॉर्ड्स टेस्ट में इन 2 बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी श्रीलंका की टीम
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) में दो बदलाव करते हुए मेनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने वाले कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando)को बाहर का रास्ता दिखा सकते है. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने दोनों पारियों को मिलाकर 24 रन बनाए थे वहीं विश्वा फर्नांडो ने मात्र 2 विकेट झटके थे. जिस कारण से कप्तान धनंजय डी सिल्वा इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते है.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस ने जिसे नही दिया भाव, उसने ही बल्ले से कोहराम मचाते हुए जड़ा तूफानी शतक
780 दिनों के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
श्रीलंका के वाइट बॉल फॉर्मेट में खेलने वाले पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शामिल किया गया है. पथुम निसांका ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था लेकिन अब कप्तान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने उन्हें 780 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका दिया है.
विश्वा फर्नांडो की जगह लाहिरू कुमारा को मिलेगा मौका
मेनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेह गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (Vishwa fernando) का प्रदर्शन मुकाबले की दोनों ही पारियों में काफी औसतन रहा था. जिस कारण से श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में विश्वा फर्नांडो की जगह लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) को शामिल होने का मौका दे सकते है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, पथुम निसंका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान) कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मिलन रत्नाययके
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर