Home क्रिकेट शिखर धवन के बाद ये 6 दिग्गज खिलाड़ी कर सकते है संन्यास...

शिखर धवन के बाद ये 6 दिग्गज खिलाड़ी कर सकते है संन्यास का ऐलान!

26

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद आज हम संभावित तौर पर टीम इंडिया के 6 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों से आपको अवगत कराने वाले है जो आने वाले दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके बतौर खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़ सकते है.

Shikhar Dhawan

ये 6 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कर सकते है संन्यास का ऐलान

Shikhar Dhawan

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जितवाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी टीम इंडिया के लिए बीते 1 वर्ष से खेलने का मौका नहीं मिला है. अजिंक्य रहाणे ने पिछले वर्ष हुए वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी मुकाबला खेला था और हाल ही में टीम इंडिया के सेलेक्शन को देखकर भी नहीं लगता है कि टीम मैनेजमेंट रहाणे की तरफ देख रही है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है.

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक मुकाबले खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा भी जल्द से जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

इशांत शर्मा

टीम इंडिया के बतौर तेज गेंदबाज 100 टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज़ों में कपिल देव, ज़हीर खान के बाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का ही नाम है. इशांत शर्मा की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में हुए इंग्लैंड दौरे पर मिला था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इशांत शर्मा भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े: ICC चेयरमैन बनने के साथ जय शाह लेंगे बड़ा फैसला, 16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिलेगा ये स्पेशल डे

अमित मिश्रा

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2003 में डेब्यू करने वाले दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) की उम्र 42 वर्ष की हो गई है लेकिन उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अमित मिश्रा भी संन्यास का ऐलान कर सकते है.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जिन्होंने लंबे समय तक टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. भुवनेश्वर कुमार को साल 2022 में हुए न्यूजीलैंड दौरे के बाद से टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आने वाले दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट का साथ छोड़ने का फैसला कर सकते है.

उमेश यादव

उमेश यादव (Umesh Yadav) की बात करें तो वो अब 37 वर्ष के हो गए है. जिस कारण से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए भी उमेश यादव अब इतने घातक तेज गेंदबाज साबित नहीं हो पते है. उमेश यादव को टीम इंडिया के लिए भी अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उमेश यादव (Umesh Yadav) भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े: “यह है अश्विन के उत्तराधिकारी …” दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी