Rajat Patidar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने में अभी 1 महीने का समय बाकि है वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में अपने नए कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है.
जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar)के बाद मध्य प्रदेश के इस स्टार खिलाड़ी को IPL 2025 में कप्तानी का मौका मिल सकता है. उस स्टार खिलाड़ी की बात करे तो उन्होंने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले एक मुकाबले में दोहरा शतक लगाया है.
रजत पाटीदार के बाद वेंकटेश अय्यर को भी मिल सकती है कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को IPL ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ देकर वापिस से अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम मैनेजमेंट अब टीम के नए कप्तान के रूप में वेंकटेश अय्यर को मिल सकती है.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा! शुभमन नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश से खेलते है दोनों खिलाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और वेंकटेश अय्यर इस समय मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते है. रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर की बात करे तो इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2022-23 के घरेलू सीजन में मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
टी20 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) से मध्य प्रदेश के बाहर होने के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस समय इंदौर में जारी एक घरेलू टी20 लीग में खेल रहे है. इस टी20 लीग में खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने एक मुकाबले में 61 गेंदों पर 225 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली है. अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में उन्होंने 26 छक्के भी लगाए है.