Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन के लिए BCCI ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्शन कमेटी ने कई स्टार प्लेयर्स को सालों बाद टी20 टीम में शामिल होने का मौका दिया है. एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के पहले मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ खेलेगी. जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही एक प्लेइंग 11 तय कर ली है.

संजू सैमसन होंगे प्लेइंग 11 से बाहर

संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्हें कोच गंभीर ने साल 2024 में हुए टी20 मैचों के लिए प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर मौका दिया. उन्हें अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के टी20 टीम में वापसी करने के बाद एक बार फिर प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन के बजाए एशिया कप (Asia Cup) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के करियर को बचाने के लिए कोच गंभीर ने अपने ही ट्रंप कार्ड को किया टीम इंडिया से बाहर

सालों बाद इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में वापसी

एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम को देखें तो उसमें बोर्ड ने शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लगभग 1 साल के बाद टी20 टीम में शामिल होने का मौका दिया है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था. ऐसे में अब 10 सितंबर को टीम इंडिया जब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन में अपना पहला मुकाबला खेलेगी तो इस मैच में ये तीनों स्टार प्लेयर टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रावर्थी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

डिस्क्लेमर: एशिया कप 2025 के लिए अब तक टीम मैनेजमेंट की तरफ से किसी भी प्लेइंग 11 का खुलासा नहीं किया गया है. ऐसे में ऊपर हमने जिस टीम का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: कोच गंभीर के इस ब्लंडर से एशिया कप से बाहर होगी टीम इंडिया