Home क्रिकेट 21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज में दिखी युवराज सिंह की झलक, 320 की...

21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज में दिखी युवराज सिंह की झलक, 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर वर्ल्ड कप टीम के लिए ठोकी दावेदारी

11968

Yuvraj Singh : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत हो गई है. सीजन के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत मिली वहीं सीजन के दूसरे मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में मुक़ाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया.

Yuvraj Singh

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC VS PBKS) के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 15 महीनों के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी की बल्कि इसी टी20 मुक़ाबले में एक 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने वाले टीम स्क्वाड में अपनी दावेदारी पेश की.

अभिषेक पोरेल ने युवराज सिंह के अंदाज़ में की बल्लेबाज़ी

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल मुक़ाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने 10 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली है. इस 32 रनों की पारी में अभिषेक पोरेल ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 6 गेंदों पर 28 रन बनाए दिए थे.

अपनी 32 रनों की तूफानी पारी खेलकर अभिषेक पोरेल ने टीम के स्कोर को 20 ओवर के अंत में 174 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बावजूद इस टी20 मुक़ाबले मै दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने अपनी इस 32 रनों की पारी में जिस अंदाज़ से शॉट लगाए थे. उससे देखकर ऐसा ही लग रहा था कि मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ही बल्लेबाज़ी कर रहे है.

यह भी पढ़े : ऑक्शन में 8.4 करोड़ में शामिल हुआ ये खिलाड़ी CSK के लिए इस सीज़न में निभाएगा बड़ा रोल, खुद टीम के कोच ने किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभिषेक पोरेल ने पेश की दावेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से 29 जून के बीच में वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदान पर होने वाला है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अगर अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) एक या दो और मुक़ाबले में इसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते है तो सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए उन्हें टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीजन शुरू होने से पहले टीम में किया बड़ा फेरबदल, अपने आप को बुमराह से बेहतर बताने वाले गेंदबाज दिया टीम में मौका