IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ साल पहले किसी भी टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता था। उस दौर में 200 के पार स्कोर के बहुत मायने थे। लेकिन पिछले कुछ सीजन से देखा जा रहा है कि 200 रन बनाने का सिलसिला ऐसा देखा जाता है कि टीमें लगातार इस स्कोर पर पहुंच भी रही है और इस स्कोर को चेज होते भी देखा जाता है।

IPL 2025
IPL 2025

सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर बनाने वाली 3 टीमें

आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें तो सभी टीमों के नाम कई बार ये कमाल रहा है। इसमें कई टीमों के नाम से बहुत बार ये कमाल देखा गया है। आईपीएल के इस मंच पर 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-3 टीमों की बात करें तो इसमें कुछ बड़ी टीमें शामिल हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बनाए हैं।

ये भी पढ़े-IPL Mega Auction 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी के पहले दिन लगी सबसे बड़ी बोली

#3. मुंबई इंडियंस- 29 बार  

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस वो टीम रही है जिसका जबरदस्त बोलबाला रहा है। इस टीम का आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां वो सबसे प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है। 5 बार इस लीग के इतिहास में चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस के नाम 29 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान है। इस टीम के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स भी वो टीम है जिसने 29 बार 200 प्लस स्कोर किया है।

#2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- 33 बार

आईपीएल के अब तक के 17 साल के सफर में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू वो टीम है जिसे अब तक खिताब जीतने का सौभाग्य हासिल नहीं हो सका है। आरसीबी की टीम इस आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखा रही है और वो टॉप पर विराजमान हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने का कमाल किया है। उन्होंने अब तक 33 बार ये काम किया है और वो इस रिकॉर्ड में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

#1 चेन्नई सुपर किंग्स- 33 बार

आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स भले ही आईपीएल के इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। लेकिन एक मामले में इस टीम ने खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिसने 33 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। इस मामले में येलो आर्मी सबसे टॉप पर खड़ी हैं।