Vijay Hazare Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. जिसमें बोर्ड विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है.
विजय हजारे में चमके इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
करुण नायर
घरेलू क्रिकेट में करुण नायर (Karun Nair) विदर्भ के लिए खेल रहे है. विदर्भ के लिए खेलते हुए 5 मुकाबलों में करुण नायर ने 4 शतकीय पारी खेली है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब सलेक्शन बोर्ड साल 2016 के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका दे सकती है.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई के लिए विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए इस सीजन में अब तक 312 की औसत से रन बनाए है. इसी बीच रिपोर्ट्स भी आ रही है कि श्रेयस अय्यर को सिलेक्शन कमेटी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
अर्शदीप सिंह
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)ने भारतीय टीम के लिए हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. विजय हजारे में अर्शदीप सिंह ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 13 विकेट झटके है. जिस कारण से यह तय माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज में खेलने का मौका से सकते है.
यह भी पढ़े: कौन है भारतीय क्रिकेट के ‘मिस्टर फिक्स इट’? 37 वर्षीय दिग्गज बनना चाहते है टीम इंडिया के कप्तान!