Virat Kohli’s best innings in Test career: वर्ल्ड क्रिकेट में सोमवार का दिन वो रहा जिसे फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा। क्योंकि इस दिन यानी 12 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट करियर का सफर थम गया। किंग विराट कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया।

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली के टेस्ट करियर की 3 सबसे बेहतरीन पारियां

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम को लंबे समय तक सेवाएं दी। जहां वो लगातार 14 साल तक खेलते रहे और आखिरकार वो अब टेस्ट को अलविदा कह गए। विराट कोहली ने साल 2011 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की और वो इस साल की शुरुआत में जनवरी तक टेस्ट में खेलते रहे। विराट ने अपने करियर में एक से एक आकर्षक और अहम पारियां खेली हैं। चलिए आपको इनमें से बताते हैं वो 3 पारियां जिसे कोहली के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियां कहा जा सकता है।

ये भी पढ़े- Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट की करारी हार के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब संन्यास लेने जा रहे हैं किंग कोहली

#1.  141 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2014)

विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान रहे। उन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में ही दिखा दिया कि बैटिंग में कप्तानी का कोई दबाव नहीं आएगा। साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विराट कोहली को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला। इस मैच में विराट कोहली ने दोनों ही पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में तो 115 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 364 रन के लक्ष्य के जवाब में कमाल की पारी खेली और 141 रन बनाए। भारत को आखिर में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन कोहली की ये पारी हमेशा के लिए अमर हो गई।

#2. 153 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (सेंचुरियन, 2018)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे विराट कोहली का SENA देशों में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। जहां उनकी 2018 में दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त तेज और उछाल वाली पिच सेंचुरियन में खेली पारी को कोई नहीं भूल सकता है। इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार 153 रन बनाए और टीम के स्कोर को 307 रन तक पहुंचा दिया। विराट कोहली की पारी हालांकि काम नहीं आयी और भारत को 31 रन से मैच गंवाना पड़ा। लेकिन कोहली की इस पारी ने फैंस के दिलों में जगह बनायी।

#3 254 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (पुणे, 2019)

किंग विराट कोहली के करियर की सबसे बड़ी पारी साल 2019 में निकली। जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में 254 रन का स्कोर बनाया था। किंग कोहली ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। जहां उन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। इस मैच को भारत ने उनकी ही कप्तानी में 131 रन से अपने नाम किया।