IND vs PAK Asia Cup 2025:  विश्व क्रिकेट में जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने पूरे शबाब पर होता है। ये सिर्फ दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान में गेंद और बल्ले की ही जंग नहीं बल्कि मैदान के बाहर फैंस के बीच इमोशंस की जंग भी मानी जाती है। जिसमें दोनों ही मुल्क के फैंस अपनी-अपनी टीम की हार को कतई बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा एक शानदार नजारा

एशिया कप 2025 में एक बार फिर से इंडो-पाक टक्कर देखने को मिली। सुपर संडे को हुए इस हाईवॉल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दे डाली। इस महामुकाबले को देखने के लिए दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों ही देशों के हजारों दर्शक पहुंचे थे। एक तरफ तो टीम इंडिया ने जीत से अपना झंड़ा फिर से बुलंद किया। लेकिन दर्शक दीर्घा में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।

यह भी पढ़े- एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान हुए टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान के फैन ने अचानक पहनी टीम इंडिया की जर्सी

जी हां… दुबई के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के हजारों दर्शक मैच देख रहे थे और अपनी-अपनी टीम की जीत की प्रार्थना और दुआएं कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक दिल खुश कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जहां एक पाकिस्तानी फैन ने अपनी टीम को हारता हुआ देखकर पाला बदल डाला और टीम इंडिया की जर्सी पहनकर भारत को चीयर करने लगा।

पाकिस्तान को हारता देख उनका फैन भारत की जर्सी पहनकर करने लगा सेलिब्रेशन

दररअसल भारतीय टीम पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य के जवाब में आसानी से जीत की तरफ बढ रही थी। तभी मैच अपने आखिरी पलों में था, जब पाकिस्तान की एकतरफा हार निश्चित होने लगी। तभी दर्शक दीर्घा में बैठा एक पाकिस्तानी फैन खड़ा हुआ और उसने टीम इंडिया के एक दर्शक से जर्सी मांगी और फिर पाकिस्तान की जर्सी के ऊपर भारतीय टीम की जर्सी पहन ली। फिर नाचने लगा और उस पाकिस्तानी दर्शक का साथ भारतीय दर्शकों ने भी खूब दिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है और भारतीय फैंस इससे काफी खुशी जता रहे हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के इस छठे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाक टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन का स्कोर बना सकी। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर पार कर लिया और शानदार जीत हासिल की।