IND vs WI: एशिया कप के बीच अचानक हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान को दिखाया बाहर का रास्ता, मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज की पहली बार एन्ट्री

IND vs WI Test Series: टीम इंडिया इस वक्त यूएई की सरजमीं पर एशिया कप 2025 में व्यस्त है। जहां सूर्या एंड कंपनी सबसे प्रबल दावेदार के रूप में खेल रही है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होना है। इसके ठीक 4 दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में कैरेबिय़ाई टीम का सामना करने जा रही है। जिनके खिलाफ टीम इंडिया 2 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर लिया है।

जी हां… वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर होने वाली इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी सेना तैयार कर ली है। जिसमें एक 33 साल के स्पिन गेंदबाज खैरी पियरे को पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया गया है। तो वहीं टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रोस्टन चेज को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं जोमेल वारिकेन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।  

पूर्व कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को दिखाया बाहर का रास्ता

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे क्रैग ब्रेथवेट को सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्रैग ब्रेथवेट ने पिछले ही साल वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था। सबसे खास बात ये है कि विंडीज के 2018 के पिछले भारत दौरे पर ब्रैथवेट कप्तानी कर रहे थे। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

यह भी पढ़े- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले ICC Men’s Test टीम रैंकिंग (Rankings) | भारत और इंग्लैंड का लक्ष्य शीर्ष स्थान हासिल करना

रोस्टन चेज करेंगे टीम की कप्तानी, खैरी पियरे को किया शामिल

वहीं टीम में एलिक अथानाजे और तेगनारायन चन्द्रपॉल को फिर से शामिल किया है। ये दोनों ही युवा बल्लेबाज हैं और उनमें जबरदस्त प्रतिभा है। टीम की उकप्तानी जोमेल वारिकेन करेंगे। उन्हें पहली बार ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में वनडे और टी20 कप्तान शाई होप शामिल हैं, वो टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। गेंदबाजी में जोमेल वारिकेन प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे तो उनका साथ खैरी पियरे देने वाले हैं। तेज गेंदबाजी यूनिट में अल्जारी जोसेफ और शमार जोसेफ जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं।

2 अक्टूबर से शुरू होगी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद 2 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत के लिए इस सीरीज में शुभमन गिल के हाथों में ही कप्तानी होने वाली है। जो पहली बार भारत में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जाइडन सील्स