Asia Cup 2025: टीम इंडिया को लगा करारा झटका, ब्लॉकबस्टर मैच से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला सुपर संडे को खेला जाएगा। 14 सितंबर को इस मेगा इवेंट में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी आर्च राइवल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने होने वाली है। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। फैंस को इस मैच का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन इसी टीम को बहुत ही बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि टीम का एक स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया है। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में इस स्टार खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस की स्थिति बन आई है।

यह भी पढ़े- WTC FINAL 2023:शुभमन गिल को लेकर किंग कोहली ने दिल छू लेने वाली कही बात, जानें शुभमन का विराट कोहली के साथ कैसा है रिश्ता

टीम इंडिया टेंशन में, शुभमन गिल हुए चोटिल

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रैक्टिस के दौरान चोट खा बैठे हैं। दरअसल दुबई में शनिवार को शुभमन गिल बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद उनके हाथ में जा लगी। गेंद लगने के बाद वो दर्द से काफी देर तक कहराते हुए दिखे। फिजियो तुरंत दौड़कर उनके पास पहुंचे और थोड़ी देर तक उनसे बातचीत की। फिजियो ने आगे इसके बाद गिल की इस चोट पर नजर बनाए रखी।

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल के हाथ में लगी चोट

इस स्टार बल्लेबाज की चोट को लेकर टेंशन तब बढ़ गई जब उनके लिए पानी की बोतल का ढक्कन उनके साथी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खोला। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें इस चोट के बाद काफी तकलीफ हो रही है। इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि ये जरूर है कि वो इंजरी के बाद कुछ देर आराम करने के बाद फिर से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने आ गए। लेकिन चोट कितनी गंभीर है और उन्हें इससे उबरने में कितना वक्त लगेगा इस बारे में अभी ताजा अपडेट सामने नहीं आयी है।