
Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। बुधवार को इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान यूएई को 9 विकेट से हराकर जबरदस्त जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने बाकी टीमों को परेशान कर दिया है।
एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए का पहला मैच दुबई में भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना दबदबा स्थापित किया।
भारत की यूएई पर धमाकेदार जीत
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को सिर्फ 57 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। और भारत ने इस लक्ष्य को महज 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की। जिसमें गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े- एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने दिया इस्तीफा
टीम इंडिया ने 93 गेंद बाकी रहते हुए हासिल की जीत
टीम इंडिया ने इस डोमिनेटिंग जीत में इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत एक बड़ा कमाल करने वाली दूसरी टीम बन चुकी है, वहीं एशिया कप में इकलौती टीम बनने का सौभाग्य हासिल किया। भारतीय टीम ने इस मैच को 93 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की है। जो आईसीसी के पूर्ण कालिन सदस्य टीम की सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
ICC के फुल मेंबर टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत
आईसीसी के फुल मेंबर टीम की बात करें तो इंग्लैंड की ओमान के खिलाफ 101 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है। इसके बाद अब टीम इंडिया का नाम आ गया है। इस रिकॉर्ड के मामले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के 2014 में नीदरलैंड के खिलाफ 90 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम ने इस तरह से टी20 इंटरनेशनल के एक और बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
ICC के फुलटाइम मेंबर टीम द्वारा सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीत
- 101 रन इंग्लैंड बनाम ओमान (नॉर्थ साउंड) 2024
- 93 रन भारत बनाम यूएई (दुबई) 2025
- 90 रन श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (चंटगांव) 2014
- 90 रन जिम्बाब्वे बनाम मोज़ाम्बिक (नैरोबी) 2024