Kohli-Rohit: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा खत्म किया। श्रीलंका के दौरे पर हुई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद भारतीय टीम को 42 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है। टीम इंडिया के खिलाफ अभी फिलहाल अपनी छुट्टियों में व्यस्त हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का अब अगली सीरीज 19 सितंबर से होने जा रही है। जहां टीम इंडिया घरेलू सीजन में बांग्लादेश का सामना करेगी। बांग्लादेश से होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज अपने ब्रेक को पूरा करने के बाद लौटने वाले हैं।

Kohli-Rohit
Kohli-Rohit

विराट-रोहित जैसे धुरंधर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ही दिखेंगे मैदान में

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ फिर से मैदान में दिखने वाली है, ऐसे में फैंस काफी दुखी हैं कि वो विराट और रोहित जैसे सुपरस्टार्स को इतने लंबे समय तक मैदान में देख नहीं पाएंगे। लेकिन इसी बीच फैंस को खुशी से झुमा देने वाली खबर आ रही है। क्योंकि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही बाकी स्टार खिलाड़ी आपको 42 दिन के ब्रेक के बाद नहीं बल्कि उसके पहले ही मैदान में दिखने वाले हैं।

Kohli-Rohit
Kohli-Rohit

ये भी पढ़े-Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का जुड़ा अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में नाम, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले भारत के 3 कप्तान

दिलीप ट्रॉफी में विराट और रोहित शर्मा खेलते हुए आएंगे नजर

जी हां… आपने सही पढ़ा, विराट कोहली, रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बाकी स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही मैदान में उतरने वाले हैं। वो अब भारत की घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किंग कोहली और हिटमैन जैसे टीम इंडिया के बड़े चेहरे 5 सितंबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट और रोहित पिछले कईं सालों से घरेलू क्रिकेट का कोई टूर्नामेंट नहीं खेले हैं, ऐसे में उनके इस साल घरेलू क्रिकेट में उतरने को लेकर हर कोई हैरान है, लेकिन आपको अब ये दिग्गज खिलाड़ी कुछ ही दिनों के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि दिलीप ट्रॉफी का पहला राउंड 5 सितंबर से शुरू होगा और ये 11 सितंबर तक चलेगा। दूसरा राउंड 12 सितंबर से शुरू होगा। ऐसे में विराट, रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी दूसरे राउंड में अपनी टीमों का हिस्सा बनेंगे और फिर वो 19 सितंबर से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए निकल जाएंगे।

दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से, भारत के कईं स्टार होंगे शामिल

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में भारतीय टीम में एक्टिव खिलाड़ियों को खेलने के लिए खास प्लान तैयार किया है। लेकिन बोर्ड ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इसके लिए छूट दी थी। फिर भी कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों का घरेलू क्रिकेट में खेलने की खबर से बाकी खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिलेगा और वो भी घरेलू क्रिकेट को लेकर गंभीर होंगे। दिलीप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने फॉर्मेट में बदलाव किया है, जहां अब जोनल फॉर्मेट नहीं होगा, बल्कि बीसीसीआई ने 4 टीमें इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी टीमों को रखा हैं। हालांकि अभी तक इन टीमों का ऐलान नहीं किया गया है।