IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद से ही नए हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ की तलाश थी, जिसमें से बोर्ड ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया तो वहीं असिस्टेंट कोच और फील्डिंग कोच को लेकर भी नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं, लेकिन अब बस हर किसी को गेंदबाजी कोच का इंतजार था।
भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की हुई घोषणा
भारतीय टीम का 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे का आगाज होने जा रहा है, ऐसे में हर किसी की नजरें भारत के अगले गेंदबाजी कोच पर टिकी थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है, लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरने से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई ने नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है, जहां मोर्ने मोर्केल नहीं बल्कि एक भारतीय दिग्गज को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है।
साईराज बहुतुले को दिया श्रीलंका दौरे के लिए बनाया टेंपरेरी बॉलिंग कोच
जी हां… रविवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच ही घोषणा की। जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रहे साईराज बहुतुले को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हालांकि साईराज बहुतुले को भारतीय क्रिकेट टीम का परमानेंट गेंदबाजी कोच नहीं बनाया है बल्कि वो सिर्फ श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया के साथ बतौर गेंदबाजी कोच रहेंगे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के नाम पर जल्द ही फैसला कर लेगी, जिसमें मोर्ने मोर्केल का भारतीय टीम का अगला गेंदबाजी कोच बनना लगभग तय हो चुका है।
अभिषेक नायर और डोशेट होंगे असिस्टेंट कोच, टी दिलीप फील्डिंग कोच
आपको बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की नियुक्ति होने के बाद से ही भारत के गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी कोच या असिस्टेंट कोच की चर्चा तेज है, जिसमें से बीसीसीआई ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट को असिस्टेंट कोच बनाने की तैयारी कर ली है, तो वहीं भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के समय फील्डिंग कोच रहे टी दिलीप को इस पद पर जारी रखने का फैसला कर लिया है। वैसे इस पर बोर्ड ने ऑफिशियली जानकारी अब तक शेयर नहीं की है।