Team India: टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही दोनों ही फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया ( Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान रेस्ट लेने से मना किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रेस्ट मिल सकता है वहीं केएल राहुल समेत श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जल्द ही टीम स्क्वॉड में वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा खेल सकते है श्रीलंका वनडे सीरीज
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2 अगस्त से श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है. श्रीलंका दौरे पर अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज में खेलने का फैसला करते है तो रोहित शर्मा ही इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए कप्तान की भूमिका भी निभाते हुए नजर आ सकते है.
कोहली- बुमराह को मिलेगा रेस्ट
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि यह तीनों ही दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह पर प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिखाया सुनील नारायण वाला अंदाज, अब गौतम गंभीर देंगे वापसी करने का मौका
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) को भारतीय टीम के लिए बीते 6 महीने से खेलने का मौका नही मिला है. ऐसे में यह लगभग तय है कि श्रीलंका वनडे सीरीज में इन दोनो ही दिग्गज खिलाड़ी की वनडे टीम में वापसी हो सकती है.
श्रीलंका ODI सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आवेश खान और नितीश रेड्डी