Rohit Sharma Retirement Plan: भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया की झोली में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब डाला। अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार ट्रॉफी दिलायी। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के साथ ही कुछ ही देर के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद हिटमैन अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
रोहित शर्मा ने रख दिया अपने रिटायरमेंट का प्लान
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में रिटायरमेंट के बाद अब उनके टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में करियर कुछ और साल लंबा होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन फिर भी ये अटकले लगायी जा रही है कि 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अगले साल होने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इन तमाम अटकलों और सवालों के बीच अब खुद रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के प्लान को फैंस के सामने रख दिया है।
हिटमैन ने किया साफ, अभी नहीं है रिटायरमेंट का कोई प्लान
अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा को बोलने का मौका मिला। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा से इस दौरान उनके टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब में कहा कि, “वह बहुत आगे का नहीं सोचते हैं, लेकिन अभी फैंस उन्हें काफी खेलते देखेंगे। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।“ अपने कैप्टन का ये जवाब सुनकर वहां पर मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे और जोरदार तालियां बजाने लगे।
क्या रोहित शर्मा 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे?
रोहित शर्मा ने एक फॉर्मेट को तो अलविदा कह दिया है, लेकिन अब वो टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। वैसे भी पिछले ही दिनों बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी का जिम्मा संभालते रहेंगे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिटमैन 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं?