Home क्रिकेट WPL 2024 Schedule: बीसीसीआई ने जारी किया Womens Premier League 2024 का...

WPL 2024 Schedule: बीसीसीआई ने जारी किया Womens Premier League 2024 का शेड्यूल, 23 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज, जानें पूरा Schedule

402

WPL 2024 Schedule: दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस साल होने वाले सत्र से पहले बीसीसीआई (BCCI) के बैनर तले ही होने वाली महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का दूसरा सत्र खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के शेड्यूल का इंतजार कर फैंस को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब बीसीसीआई ने मंगलवार की सुबह को वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है।

WPL Schedule
WPL Schedule

WPL 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से, 17 मार्च को होगा फाइनल मैच

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटर्स के लिए पिछले ही साल से शुरू किए महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से बैंगलुरू में होगी, जो 17 मार्च को दिल्ली में होने वाले फाइनल मैच तक खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट का दूसरा संस्करण कुल 24 दिन तक चलेगा, जिसमें 22 मुकाबले खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच होंगे, जिसके बाद 1 एलिमिनेटर मैच और फाइनल मैच खेला जाएगा।  

WPL 2024
WPL 2024

ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मैचों की Date, Venue, Full Schedule, Squad और साथ ही जानें Live Streaming And Broadcasting

बैंगलुरू और दिल्ली में होंगे टूर्नामेंट के 22 मैच, 5 टीमें होंगी मैदान में

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के लिए बीसीसीआई ने इस बार वेन्यू में बदलाव किया है। इस लीग में हिस्सा लेने वाली 5 टीमें 2 अलग-अलग शहर में मैच खेलेंगी। जिसके लिए 2 वेन्यू तय किए हैं। यहां टूर्नामेंट का पहला मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। जहां टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच 4 मार्च तक खेले जाएंगे। इसके बाद सभी टीमें 5 मार्च से 17 मार्च तक होने वाले फाइनल तक दिल्ली का कूच करेंगी जहां बाकी के 11 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 5 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जॉयंट्स की टीमें एक-दूसरे से 2-2 डबल राउंड रॉबिन मैच खेलेंगी।

ये भी पढ़े-ICC World Test Championship 2023-25:ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर पॉइंट टेबल में बनायी मजबूत स्थिति, जानें भारत कहां पर स्थित

तारीख  मैचटाइमवेन्यू
23 फरवरीमुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs यूपी वॉरियर्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 फरवरीगुजरात जॉयंट्स vs मुंबई इंडियंस7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
26 फरवरीयूपी वॉरियर्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
27 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात जॉयंट्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
28 फरवरीमुंबई इंडियंस vs यूपी वॉरियर्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
29 फरवरीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1 मार्चयूपी वॉरियर्स vs गुजरात जॉयंट्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2 मार्चरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3 मार्चगुजरात जॉयंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4 मार्चयूपी वॉरियर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 मार्चदिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
6 मार्चगुजरात जॉयंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7 मार्चयूपी वॉरियर्स vs मुंबई इंडियंस7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
8 मार्चदिल्ली कैपिटल्स vs यूपी वॉरियर्स7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
9 मार्चमुंबई इंडियंस vs गुजरात जॉयंट्स7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
10 मार्चदिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
11 मार्चगुजरात जॉयंट्स vs यूपी वॉरियर्स7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 मार्चमुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
13 मार्चदिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जॉयंट्स7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 मार्चएलिमिनेटर मैच7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17 मार्चफाइनल मैच7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली