IND VS AUS: विश्व क्रिकेट में कुछ टीमों के बीच आपसी टेस्ट क्रिकेट की सीरीज बहुत ही रोचक मानी जाती है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का बहुत ही खास स्थान है। इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के अपना ही खास वर्चस्व है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से टेस्ट सीरीज खेली जाती है। ये पिछले कई सालों से खेली जा रही है, जिसका एक और एडिशन कुछ ही दिनों में भारत की सरजमीं पर होने जा रहा है। 9 फरवरी से ये दोनों ही टीमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर रही हैं, जिसका फैंस को काफी इंतजार है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच किसी से छुपा नहीं है, जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़नें पूरा जोर लगाती नजर आती हैं। इसी तरह की जोर-अजमाइश एक बार फिर से देखने को मिलेगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का इतिहास बहुत ही पुराना है, जो साल 1996 से शुरू हुई। जिसमें एक के बाद एक भारत और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में कईं टेस्ट सीरीज हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों से खूब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
इसमें अब तक कईं बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है। इस सबसे ज्यादा रनवीर में से आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, तो चलिए डालते हैं एक नजर…
#5. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 2049 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ महान बल्लेबाज रहे हैं, जिसमें एक नाम पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का भी रहा है। इस कंगारू खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त योगदान दिया, जो लंबे समय तक कप्तान भी रहे। माइकल क्लार्क का टेस्ट करियर भी काफी प्रभावशाली रहा। जिसमें उनका दमखम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नजर आया। वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 5वें सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं। माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 मैचों की 40 पारियों में 2049 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 53.92 की औसत से रन बनाए। क्लार्क ने 7 सेंचुरी भी जड़ी जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 329 रन रहा।
#4. राहुल द्रविड़ (भारत)- 2143 रन
भारतीय क्रिकेट में जब भी महान टेस्ट क्रिकेटर की बात होती है, तो इसमें मिस्टर भरोसेमंद के नाम से पहचान बनाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम सबसे पहले रहता है। राहुल द्रविड़ एक बहुत ही सॉलिड बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में अलग ही मुकाम हासिल किया। इस दिग्गज बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी देखने को मिलता रहा। जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने 32 टेस्ट की 60 पारियों में 2143 रन बनाए। उन्होंने करीब 40 की औसत से रन बनाए और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक अपने नाम किए।
#3. वीवीएस लक्ष्मण (भारत)- 2434 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टीम इंडिया की तरफ से अगर किसी बल्लेबाज ने कंगारू टीम की नाक में सबसे ज्यादा दम किया है, तो वो हैं स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण। भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज को भले ही वनडे क्रिकेट में इतने ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये भारत के मध्यक्रम की रिढ़ रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने वैसे तो काफी कमाल का टेस्ट करियर बनाया, लेकिन इनमें से उनका सबसे ज्यादा प्रभाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण ने 1998 से 2012 के बीच कुल 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 54 पारियों में उन्होंने करीब 50 की औसत और 6 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से कुल 2434 रन बनाए। वो इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहें।
#2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 2555 रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जब भी बात होती है, एक नाम फैंस के जेहन में सबसे पहले आता है, वो हैं रिकी पोंटिंग। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष और रन मशीन रहे रिकी पोंटिंग का जलवा क्रिकेट जगत में सालों तक देखने को मिला। इस कंगारू दिग्गज बल्लेबाज और महान कप्तानों में शुमार रहे रिकी पोंटिंग ने अपने पूरे करियर के दौरान बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया, वैसा ही प्रदर्शन उनका भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला। इसमें वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। पोंटिंग ने इस टूर्नामेंट में 1996 से 2012 तक कुल 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 51 पारियों में उन्होंने 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए। उनके बल्ले से इस दौरान 8 शतकों के साथ ही 12 अर्धशतक भी निकले।
#1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 3262 रन
क्रिकेट के सर्वकालिन इतिहास में अगर किसी बल्लेबाज का नाम सबसे पहले लिया जाता है, तो वो हैं भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान के रूप में पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को हर क्रिकेट फैन जानता है, क्योंकि इन्होंने ना केवल रिकॉर्ड बनाएं बल्कि इसका एक ऐसा एवरेस्ट खड़ा किया, जिसे गिनते-गिनते थक सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन ने यहां अपनी बल्लेबाजी का जबरदस्त लोहा मनवाया है। जिसमें उन्होंने 1996 से 2013 तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 65 पारियों में 56.24 की शानदार औसत से उनके बल्ले से कुल 3262 रन निकले। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 241 रन रहा और इस दौरान वो 9 बार सैकड़ा लगाने में सफल रहे। तो वहीं 16 फिफ्टी जड़ी।