साल 2022 कई खुशियों और कुछ गम के बीच खत्म होने जा रहा है। 2022 का ये साल क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन रहा। इस वर्ष क्रिकेट के मैदान में खूब कारनामें हुए, जिसमें कई जबरदस्त प्रदर्शन सामने देखने को मिले, तो कुछ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा। ये साल टी20 क्रिकेट में केवल बल्लेबाज ही छाए नहीं रहे हैं, बल्कि गेंदबाजों ने भी अपनी जबरदस्त प्रतिभा दिखायी है। इस साल इंटरनेशन क्रिकेट में एक से एक गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। जिसमें आपको इस आर्टिकल में दिखाते हैं वो टॉप-10 गेंदबाज जिन्होंने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, तो चलिए डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक खास नजर….
साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
#10. ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)– 28 विकेट
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है, जिसमें इस साल भी उनकी बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है। टी20 इंटरनेशनल में इस साल कीवी स्पिन गेंदबाज ने 22 मैच खेलते हुए अपना नाम 28 विकेट दर्ज किए और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-10 में शुमार रहे।
#9. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)– 28 विकेट
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी से छुपा नहीं है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना अहम योगदान दिया है। इस साल टी20आई में उनकी गेंदबाजी को देखे तो उन्होंने 19 मैच खेलते हुए 28 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
#8. काबरे केविन इराकोज़े (रवांडा)– 31 विकेट
एसोसिएट देशों में पिछले कुछ साल में अफ्रीकी महाद्वीप की रवांडा ने अपना जलवा दिखाया है। रवांडा की ओर से कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खास छाप छोड़ी है। इसमें उनके तेज गेंदबाज काबरे केविन इराकोज़े का भी शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24 मैचों में 31 विकेट झटके।
#7. हैरिस राउफ (पाकिस्तान)– 31 विकेट
पाकिस्तान के पास एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं, जिसमें एक नाम हैरिस राउफ का है। इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में ना केवल कसी हुई गेंदबाजी की है, बल्कि विकेट भी निकाले हैं। उन्होंने इस साल खेले टी20 मैचों में 23 मैच खेलते हुए 31 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी।
6. अर्शदीप सिंह (भारत)– 33 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें पंजाब के अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला। उन्होंने जितना मौका मिला उसमें काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल खेले 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने नाम 33 विकेट दर्ज किए।
#5. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)– 34 विकेट
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा लगातार शानदार टी20 गेंदबाज बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब छकाया है। जिसमें उन्होंने इस साल भी कमाल किया है। हसरंगा ने 2022 में भी विकेट की झड़ी लगा दी और उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 34 विकेट झटके।
#4. भुवनेश्वर कुमार (भारत)– 37 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का करियर एक तरह से पिछले साल तक खत्म माना जा रहा था, लेकिन इस साल उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वर्ष भारत के लिए टी20 विश्व कप में अगुवायी की। इस दौरान वो काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और 32 मैचों में 37 विकेट लेने में सफल रहे।
#3. संदीप लामिछने (नेपाल)– 38 विकेट
नेपाल के स्टार स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने में एक खास क्वालिटी दिखायी है। उन्होंने इसी के चलते आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी होने का भी कारनामा किया था। उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने इस साल केवल 18 मैच में 38 विकेट झटके।
#2. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)– 39 विकेट
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल इन दिनों एक खास खिलाड़ी बनकर निकले हैं। उन्होंने 2022 में टी20 क्रिकेट में ऐसी गेंदबाजी की कि उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब चमक बिखेरी, जिसमें उन्होंने इस साल खेले 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 39 विकेट अपने खाते में किए, जो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट रहे।
#1. यालिंडे नकान्या (तंजानिया)- 45 विकेट
अफ्रीका महाद्वीप में पिछले कुछ साल में काफी टीमें आगे बढ़ रही हैं, जिसमें एक टीम तंजानिया की टीम है। इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जिसमें उनके तेज गेंदबाज यालिंडे नकान्या ने भी प्रभाव डाला। उन्होंने इस साल खेले गए टी20 के 28 मैच खेले जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 45 विकेट अपने नाम किए।