T20 Tournament

T20 Tournament: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना अब पहले से भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकि अब टीम में 1 स्पॉट के लिए काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। यहीं कारण है कि अब खिलाड़ी जिनके पास अच्छी प्रतिभा भी है वो भी डेब्यू करने में सफल नहीं हो पा रहे है।

एक ऐसे ही खिलाड़ी को बोर्ड ने हेड कोच बना दिया है। तो चलिए जानते है कि कौन है वो खिलाड़ी जो बिना टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए बिना टी20 टूर्नामेंट (T 20 Tournament) के खातिर टीम का हेड कोच बन गया है।

अंकित को UP T20 Tournament के लिए बनाया गया गोरखपुर का कोच

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलें वाले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) है। अंकित राजपूत यूपी के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने आईपीएल में प्रतिनिधत्व किया था। अंकित राजपूत ने पिछले साल ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था ताकि वो कोचिंग और अन्य लीजेंड्स लीग में अपना करियर बना सकें।

Also Read: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, काव्या मारन के स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी

अंकित ने मात्र 30 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। जनसंख्या के मामले में भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भी टी20 लीग (UP T20 League) शुरू हो चुकी है। ये लीग पिछले कुछ वर्षों से खेली जा रही है ताकि प्रदेश में छिपे टैलेंट को तराशा जा सकें। इसी क्रम में यूपीसीए द्वारा यूपी टी20 लीग के इस सीजन के लिए सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया गया है।

यूपीसीए ने इस बार अंकित राजपूत को गौर गोरखपुर लायंस का हेड कोच और बोलिंग कोच नियुक्त किया गया है। अंकित के साथ मुमताज कादिर को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है और मनु कुमार को फील्डिंग कोच बनाया गया है।

आईपीएल में चेन्नई और केकेआर का रह चुके है हिस्सा

अंकित राजपूत के पास काफी टैलेंट था लेकिन वो कभी टीम इंडिया के लिए अपनी जगह नहीं बना पाए थे। अंकित अपनी तेज रफ्तार के चलते काफी प्रसिद्ध हुए थे। जिसके चलते उन्हें साल 2013 में चेन्नई की टीम ने खरीदा था। हालांकि वो उस सीजन ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने कई और टीमों के लिए मुकाबले खेले जहां उनका प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था। अंकित ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया था।

अच्छा रहा है अंकित का घरेलू करियर

वहीं अगर अंकित का घरेलू क्रिकेट में करियर देखा जाए, तो वो काफी ठीक है। उन्होंने खेले 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.25 की औसत से 248 विकेट लिए थे। जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 50 मैचों में लगभग 27 की औसत से 71 विकेट चटकाए थे जबकि 87 मैचों में 21.55 की औसत से 105 विकेट हासिल किए थे।

Also Read: ICC ने मैच फिक्सिंग मामले में सुनाई सजा, 39 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया बैन