World Cup

World Cup: साल 2025 के सितंबर माह में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी के लिए नहीं चुना है बल्कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। तो चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हरमनप्रीत कौर सम्भाल सकती है World Cup में टीम इंडिया की कमान

दरअसल इसी साल सितम्बर में वूमेंस वर्ल्ड कप (Womens World Cup) होना है। ये वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बिल्कुल तैयार नजर आ रही है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तान बनाया जा सकता है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है।

उनकी कप्तानी में पहले टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज अपने नाम की थी और उसके बाद इंग्लैंड में हुई वनडे और टी20 सीरीज एक साथ पहली बार जीतने में कामयाब हुई थी और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के पहले कप्तानी में बदलाव भी नहीं करना चाहिए वरना नतीजे में प्रभाव देखने को मिल सकता है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम होम क्राउड के सामने अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़े: एशिया कप के लिए उप-कप्तान का नाम आया सामने, 2 साल पहले डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को सौंपा गया जिम्मा

शेफाली को World Cup में मौका मिलना मुश्किल

वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए शेफाली वर्मा (Shefali Varma) की वापसी होना मुश्किल है। शेफाली को साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि उनकी इंग्लैंड सीरीज (Engand Series) में लिए टीम में वापसी जरूर हुई थी लेकिन वनडे में ऐसा मुश्किल है। क्योंकि उनकी जगह पर वनडे में प्रतिका रावल (Pratika Rawal) को मौका दिया गया था और उन्होंने मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया था। प्रतिका और स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की जोड़ी वनडे में काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने कुछ ही समय में कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है जिसके चलते उनका ड्रॉप होना मुश्किल नजर आ रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय है कि सितंबर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड के किए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार से चुनी जा सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले खराब फॉर्म से तंग आकर, भरी जवानी में इस स्टार प्लेयर ने किया संन्यास का ऐलान