Asia Cup

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेना है। एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने सितंबर में होनी है जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एशिया कप 2025 का उद्घाटन मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भले ही इंडिया के पास है.

ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। क्योंकि पाकिस्तान और भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है जिसके कारण दोनों देश भारत में नहीं खेल सकते है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी पुरजोर चल रही है और अब उन्होंने इसी कड़ी में अगला कदम बढ़ा दिया है। एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

शुभमन गिल को बनाया जा सकता है टी20 फॉर्मेट मे उपकप्तान

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और वनडे के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) है। गिल को पिछले ही साल श्रीलंका के विरुद्ध टीम का उपकप्तान बनाया गया था जिसके बाद उन्हें इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट की कप्तानी भी दे दी गई थी। शुभमन की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज ड्रॉ कराई थी और अब उनके ग्राफ को देखते हुए उन्हें टी20 में भी उपकप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल ने टेस्ट को कप्तानी संभालते ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सेलेक्टर्स शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे है जिसके चलते उन्हें टेस्ट की कप्तानी दी जा चुकी है और अब वनडे के साथ साथ टी20 के भी उपकप्तान बनाए जा सकते है।

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम का हुआ ऐलान, 18 की उम्र में इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी उप-कप्तानी

तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते हैं गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सेलेक्टर्स तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते है जिसको वकालत गंभीर ने हाल ही में की थी। शुभमन गिल को एशिया कप से ही टी20 का उपकप्तान बनाया जा सकता है ताकि वो ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सके।

टी20 फॉर्मेट से दिया गया था आराम

शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे थे। क्योंकि उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेट को देखते हुए आराम दिया गया था लेकिन अब भारतीय टीम की नजरें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर है जिसके चलते अब वो फिर से टीम में वापसी कर सकते है।

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले खराब फॉर्म से तंग आकर, भरी जवानी में इस स्टार प्लेयर ने किया संन्यास का ऐलान