Asia Cup: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड दौरे से लौटे है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज UAE में खेलनी है. जिसको लेकर अब से ही सोशल मीडिया पर और BCCI के गलियारों में तरह- तरह की खबरें सामने आ रही है. खबरों की मानें तो अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते में BCCI की सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्टर्स हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कहने पर एक साथ 11 खिलाड़ियों को एशिया कप में डेब्यू करने का मौका भी दे सकते है.
9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप का टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन में इस बार भारत समेत 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें से ओमान एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अब से पहले कभी एशिया कप (Asia Cup) में भाग नहीं लिया है. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत की बात करें तो इसका पहला मुकाबला 9 सितंबर को होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: यौन उत्पीड़न के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, बोर्ड ने किया निलंबित
कोच गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को पहली बार देंगे एशिया कप में मौका
एशिया कप 2025 में कोच गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के दल में एक साथ 11 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में इस बार उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है जिन्हें अब तक एशिया कप में मौका नहीं मिला है.
एशिया कप (Asia Cup) के इस एडिशन में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रावर्थी, नितीश रेड्डी, आकाश दीप और क्रुणाल पांड्या को खेलने का मौका मिल सकता है.
एशिया कप 2025 में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रावर्थी, नितीश रेड्डी, आकाश दीप और क्रुणाल पांड्या