IND vs ENG Edgbaston Weather and Pitch Report: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच अब अपने दूसरे टेस्ट मैच की तरफ बढ़ रहा है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 2 जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। जिसके बाद अब वो दूसरे मैच में जीत के सिलसिले को जारी रखने के इरादें से मैदान में उतरेंगे, तो वहीं भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ बराबरी पर टिकी हैं।

Edgbaston Weather and Pitch Report
एजबेस्टन की वेदर और पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन में कैसा होगा Weather and Pitch Report

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तो पूरी तरह से तैयार हैं, तो साथ ही इस मैच के लिए फैंस भी सीट की पेटी बांध चुके हैं। जिन्हें इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन साथ ही इस मैच के मौसम पर भी फैंस की नजरें टिकी होंगी। साथ ही पिच रिपोर्ट जानने को लेकर भी फैंस उत्सुक होंगे। चलिए जानते हैं एजबेस्टन की वेदर एंड पिच रिपोर्ट (Edgbaston Weather and Pitch Report)

ये भी पढ़े-इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय दल का चयन, CSK के स्टार बैटर की हुई टीम इंडिया से छुट्टी

एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के दौरान कैसा होगा मौसम का हाल

बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचों ही दिन के मौसम के हाल पर नजर डाले तो पहले दिन यहां पर बारिश की पूरी संभावना है। जहां खेल में खलल पड़ सकता है। दूसरे दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में बिना रूकावट के खेल जारी रहेगा। तीसरे दिन की बात करें तो फिर से बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। चौथे दिन के खेल में बारिश का कोई अनुमान नहीं है, क्योंकि आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। मैच के पांचवें और आखिरी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की 10 प्रतिशत तक ही संभावना है।

एजबेस्टन की दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन मैदान में पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। यहां पहले दो दिन बल्लेबाजों को पिच मदद कर सकती है, लेकिन इसके बाद पिच पर तीसरे दिन से तेज गेंदबाजों को जबरदस्त बाउंस और स्विंग देखने को मिल सकता है। यहां पर ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों का काफी मजा आने वाला है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए राह आसान नहीं होगी। लेकिन कुल मिलाकर देखे तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है।