England Tour: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से 4 अगस्त के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.

England Tour

लेकिन इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने जून से शुरू होने वाले भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें सलेक्शन कमेटी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बैटर की टीम से छुट्टी करने का फैसला किया है.

आंद्रे सिद्धार्थ को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

24 जून से शुरू होने वाले भारतीय अंडर 19 टीम के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें सलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के दल में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम स्क्वॉड में शामिल स्टार बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ (Andre Siddharth) को शामिल न करने का फैसला किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आंद्रे सिद्धार्थ (Andre Siddharth) आईपीएल के शुरू होने से पहले एकमात्र अंडर 19 लेवल के खिलाड़ी थे जो ऑक्शन में बिके थे. ऐसे में आंद्रे सिद्धार्थ जैसे इमर्जिंग स्टार को शामिल न करना सलेक्शन पर बड़े सवाल खड़ा करता है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इमर्जिंग स्टार को BCCI ने सौंपी कप्तानी

आयुष म्हात्रे बने टीम इंडिया के कप्तान

इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वॉड में सलेक्शन कमेटी ने कप्तान के तौर पर आयुष म्हात्रे को नियुक्त किया है. म्हात्रे की बात करे तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी से हर भारतीय समर्थक काफी इंप्रेस हुआ था. जिस वजह से अब बोर्ड ने उन्हें टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका दिया है.

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, शुभमन के बजाए BCCI ने 29 वर्षीय दिग्गज को सौंपी कमान