BCCI: भारतीय क्रिकेट में इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) का एडिशन खेला जा रहा है. एक तरफ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के संस्करण में अपनी- अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI के द्वारा भारतीय टीम के लिए जिस दल का चयन किया गया है उसमें बोर्ड ने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर आईपीएल (IPL) क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इमर्जिंग स्टार को चुना है.

CSK

जून- जुलाई में भारत की अंडर 19 टीम करेगी इंग्लैंड का दौरा

एक तरफ जहां भारत की सीनियर मैन्स टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं दूसरी तरफ उसी दौरान 24 जून से 23 जुलाई के दौरान भारत की अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर होगी. जहां पर भारतीय टीम 5 वनडे, 1 वॉर्मअप मैच और 2 दिन के मुकाबले खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, शुभमन के बजाए BCCI ने 29 वर्षीय दिग्गज को सौंपी कमान

CSK के इमर्जिंग स्टार को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी

BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए अंडर 19 भारतीय टीम में बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को जिम्मेदारी सौपी. आयुष म्हात्रे की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल (IPL) में खेले 6 मुकाबले में उन्होंने 34.33 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 187 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज़ की चोट से मचा हड़कंप