Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट गलियारों में इस वक्त अचानक ही सुर्खियों ने खास जगह बना ली है। टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रहे रोहित शर्मा ने पिछले ही दिनों टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद से ही टीम के दूसरे दिग्गज पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास की चर्चा काफी तेज है। हर कोई इस वक्त विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरों की तरफ टकटकी लगाए हुए है।
क्या विराट कोहली लेंगे टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास?
टीम इंडिया आईपीएल के बाद अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है। इस दौरे से पहले विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं और उन्होंने बीसीसीआई से इस बारे में बात कर ली है। लेकिन बोर्ड चाहता है कि विराट कोहली संन्यास ना ले और टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलना फिलहाल जारी रखे। रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने विराट कोहली को अपने इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की गुजारिश की है।
बीसीसीआई विराट कोहली को मनाने में जुटी
रोहित शर्मा ने तो हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया। लेकिन बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने तो 15 दिन पहले ही टेस्ट से संन्यास का फैसला कर लिया था। जिसे लेकर उन्होंने बोर्ड को अब जानकारी दी है। जिस तरह से विराट कोहली के संन्यास की खबर आयी इसके बाद से ही बोर्ड ने उन्हें मनाने की कोशिश शुरू कर दी। बोर्ड चाहता है कि कम से कम इंग्लैंड दौरे पर तो विराट कोहली टीम के साथ रहे। क्योकि रोहित शर्मा तो संन्यास ले चुके हैं और अब कोहली भी इंग्लैंड नहीं जाते हैं तो भारतीय टीम काफी कमजोर हो सकती है।
विराट कोहली नहीं चाहते हैं इंग्लैंड जाना
लिहाजा बीसीसीआई ने विराट से अपील की है कि वो अपने इस फैसले पर फिर से विचार करें और संन्यास टाल दे। लेकिन रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि किंग कोहली मानने को तैयार नहीं है और वो इंग्लैंड नहीं जाना चाहते हैं। अब इसे लेकर आगे क्या फैसला होता है ये तो वक्त बताएगा। लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि विराट कोहली ने बोर्ड की अपील को भी ठुकरा दिया है और संन्यास का मन बना लिया है।