Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एडिशन में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही IPL 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने 7 मई को 7:29 मिनट पर पोस्ट कर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी साझा की.
जिसके बाद अब इंडियन क्रिकेट के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि BCCI रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब किस स्टार प्लेयर को टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है? अगर आपके भी मन में यह सवाल है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.
रोहित शर्मा के बाद ये 3 स्टार है कप्तानी के दावेदार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब BCCI के सामने 3 स्टार प्लेयर के विकल्प है जो आने वाले समय टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर सकते है. खबर यह है कि BCCI बतौर कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नाम पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़े: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सरफ़राज़ खान की चमकी किस्मत, IPL के बीच इस टीम ने दिया मौका
शुभमन गिल की दावेदारी है सबसे मजबूत
टीम इंडिया (Team India) के स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करे तो रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जिस खिलाड़ी के कप्तान बनने की खबर सबसे अधिक बाहर आ रही है वो शुभमन गिल का ही है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर शुभमन गिल टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आते है तो इससे आप लोगों को हैरान होने की कोई खास जरूरत नहीं है क्योंकि BCCI अब लॉन्ग टर्म के लिए एक कप्तान को ढूंढ रही है जो अगले 5 से 7 साल टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर सके.
ऋषभ और बुमराह के नाम पर भी हो रहा है विचार
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम पर भी विचार हो रहे है. ऐसे में अब देखने लायक बात होगी कि नेशनल सिलेक्टर इंग्लैंड दौरे से पहले किस स्टार प्लेयर को टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान करते है?