IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सीजन में रोमांचक सफर अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ता जा रहा है। जहां 10 टीमों के बीच अंतिम 4 में पहुंचने की जंग और भी ज्यादा रोचक हो रही है। इसी सफर में भारत की कई छुपी प्रतिभा अपनी पहचान बना रही है।

IPL 2025
Priyansh Arya

आईपीएल 2025 के अब तक के सफर की बेस्ट प्लेइंग-11

आईपीएल के इस सीजन में अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 10 टीमों के ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनायी है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मिलाकर एक बेहतरीन प्लेइंग 11 बनायी जा सकती है। ऐसे प्लेइंग 11 जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सीनियर्स की फौज को भी धूल चटा सकती है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आईपीएल के इस सीजन के अनकैप्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग 11

ये भी पढ़े-IPL 2025: आईपीएल के इतिहास की वो 3 टीमें जिन्होंने अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा कप्तान

ओपनर्स- वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या

आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों में दिल्ली के प्रियांश आर्या और बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने मौका मिलते ही अपनी छाप छोड़ी है। प्रियांश आर्या पंजाब किंग्स की टीम से खेल रहे हैं। जहां उन्होंने कई आकर्षक पारियां खेली। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक भी शामिल हैं। तो वहीं वैभव सूर्यवंशी को ज्यादा मौके तो नहीं मिले। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोक हर किसी को प्रभावित किया है।

मिडिल ऑर्डर- प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी(कप्तान), नमन धीर

इस 18वें सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों में नंबर-3 पर बात करें तो पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को लिया जा सकता है। उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी सही होंगे। जो इस टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। तो वहीं पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मुंबई इंडियंस से खेल रहे नमन धीर को ले सकते हैं। उन्होंने भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं।

ऑलराउंडर्स- नेहल वढेरा, शशांक सिंह, विपराज निगम

इस टी20 लीग में अनकैप्ड खिलाड़ियों में नंबर-6 पर पंजाब किंग्स से खेल रहे नेहर वढेरा सटीक साबित हो सकते हैं। वो भी कुछ शानदार पारियां खेल चुके हैं। इसके बाद नंबर-7 पर हम पंजाब किंग्स के ही शशांक सिंह को ले सकते हैं। शशांक के बाद दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे विपराज निगम को लिया जा सकता है। उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल किया है।

बॉलर्स- दिग्वेश राठी, वैभव अरोड़ा, साई किशोर, अश्विनी कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर)

आईपीएल के इस सीजन में इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो गेंदबाजों में लखनऊ सुपरजायंट्स से खेल रहे दिग्वेश राठी काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। तो वहीं गुजरात टाइटंस के साई किशोर का भी कमाल रहा है। वो भी इस टीम में फिट होते हैं। इसके बाद मुंबई के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार हो सकते हैं। उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। तो वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर केकेआर के स्टार गेंदबाज वैभव आरोड़ा को लिया जा सकता है। उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की है।