IPL 2025: आईपीएल या यूं कहें कि टी20 फॉर्मेट इतना फास्ट हो गया है कि यहां एक-एक ओवर में कई बार 20 से ज्यादा रन बनते रहे हैं। यहां अगर किसी टीम को एक ओवर में 9-10 रन की जरूरत है और उनके दोनों सेट बैट्समैन हैं तो 100 में से 100 बार बैटिंग टीम के जीतने के चांस रहते हैं। लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स लगातार 2 मैच में एक ओवर में 9 रन नहीं बना सकी और दोनों ही मैच हार बैठी।
राजस्थान रॉयल्स पर लखनऊ की हार के बाद लगे मैच फिक्सिंग के आरोप
राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 9 रन बनाने की जरूरत थी और वो इस मैच को 2 रन से हार जाती है। ऐसे में दोस्तों…सवाल उठने लाजिमी है और इसी बीच राजस्थान रॉयल्स पर ये मैच फिक्स करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। जी हां… दोस्तों…. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। लेकिन इन आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़े-राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 शुरू होने से पहले दिग्गज हुए चोटिल
राजस्थान के बीजेपी विधायक ने रॉयल्स पर उठाए सवाल
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और बीजेपी के विधायक जयदीप बिहानी ने लखनऊ के खिलाफ राजस्थान की हार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यूज18 राजस्थान से बात करते हुए जयदीप बिहानी ने लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार पर सवाल उठाए। बिहानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, फिर भी वे हार गए, जो समझ से परे है और संदेहास्पद लगता है।“ अब ये मामला आगे की तरफ बढ़ रहा है और राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच ठन गई है।
अब राजस्थान रॉयल्स ने आरोपों का खंडन कर CM को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक के द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जहां इस आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि, “हम एड-हॉक कमेटी के संयोजक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इस तरह के सार्वजनिक बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। वे क्रिकेट की अखंडता को भी धूमिल करते हैं।”