Virat Kohli: वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत अर्जित करने में सबसे अहम योग्यदान दिया लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ODI क्रिकेट को आने वाले समय में छोड़ने को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
विराट ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बताया अपना आखिरी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने RCB के साथ जुड़ने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी में दिए गए इंटरव्यू में कई चीजों पर बात की लेकिन उस इंटरव्यू के दौरान सबसे अहम बात यह रही है कि विराट ने कहा कि
“उन्हें लगता है कि अब उनके अंदर एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं बचा है”
जिससे यह साफ़ है कि अब विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के साथ अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान बतौर खिलाड़ी शायद ही ऑस्ट्रेलिया जाए.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल के खास दोस्त की हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, पहले भी फ्रेंचाइजी को बना चूका है IPL चैंपियन
साल 2025 में टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया का टूर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2024-25 के दौरान जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उस दौरान टीम ने केवल टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन अब टीम इंडिया के FTP को देखें तो साल 2025 के अक्टूबर- नवंबर महीने के दौरान टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और इस बार टीम इंडिया उधर टी20 और वनडे सीरीज खेलने जाएगी. ऐसे में विराट कोहली ने हाल ही में जो ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान दिया है उसके अनुसार वो अक्टूबर- नवंबर 2025 से पहले वनडे क्रिकेट को छोड़ने का मन बना सकते है.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, दिग्गज की हुई टीम में एंट्री, लंबे समय से थे चोटिल