IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पिछले 15 दिनों से चले आ रहे कारवें के बीच आखिरकार 2 फाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो चुका है। इस मेगा इवेंट में एक तरफ जहां टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी जंग में टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच 9 मार्च को दुबई में ग्रैंड फिनाले होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जंग
19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों की जबरदस्त टक्कर के बीच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने बाजी मारी और अब दोनों ही टीमें चैंपियन बनने के लिए खड़ी हैं। दुबई में होने वाले इस मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा। जहां भारत ने इस इवेंट में बिना कोई मैच हारे यहां तक का सफर तय किया है। तो वहीं न्यूजीलैंड को भारत से एक मैच हारना पड़ा, लेकिन इसके अलावा कमाल का प्रदर्शन रहा है।
ये भी पढ़े- ICC Champions Trophy 2025 की वो 3 टीमें जिनका बिना जीत के ही सफर हुआ खत्म
ये दोनों ही टीमें 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल चुकी हैं। जहां भारत को सौरव गांगुली की कप्तानी में निराश होना पड़ा था। लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी करीब 25 साल के बाद उस हार का हिसाब चुकता करने के लिए तैयार है। ऐसे में मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।
दुबई की पिच रिपोर्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से टक्कर लेने उतरेगी। इस, ब्लॉकबस्टर मैच के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच लगातार अपना रंग बदल रही है। जहां कभी तो तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखाते हैं तो कभी फिरकी गेंदबाजों को खेलना काफी मुश्किल हो रहा है। इस ट्रैक पर लगातार मैच होने से ये पिच धीमा नजर आ रहा है। ऐसे में इस पिच पर स्पिनर्स को खेलना कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है। ऐसे में इस मैच में फिरकी गेंदबाज पिच का फायदा उठा सकता है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 270 से 280 रन का स्कोर करती है तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में पिच का अहम रोल होने वाला है।
वेदर रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दिन दुबई में मौसम थोड़ा सा अलग होने वाला है। इस दिन आसमान में बादल पूरी तरह से छाए रहेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि बारिश की संभावना नहीं है। इस दिन बादल फैंस को डरा सकते हैं। लेकिन बारिश जैसा कोई अनुमान नहीं है। यहां पर रविवार 9 मार्च को तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्शियस रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्शियल रह सकता है। शाम के वक्त ओस का फैक्टर शायद यहां ना देखने को मिले।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड
कुल मैच | 119 |
भारत जीता | 61 |
पाकिस्तान जीता | 50 |
बेनतीजा | 7 |
भारत और न्यूजीलैंड का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड- विल यंग, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, मेट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के