ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट्स में शुमार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की करीब 8 साल के बाद वापसी हुई। जिसके बाद ये टूर्नामेंट इस बार अपने अंतिम-4 की तरफ बढ़ रहा है। इस मेगा इवेंट में शनिवार को सेमीफाइनल की रेस में उतरने वाली चारों ही टीमों का फैसला हो चुकका है। जहां ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने पहले से ही जगह बना ली थी। तो वहीं ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े शान के साथ इस मेगा इवेंट के टॉप-4 में प्रवेश किया।
वो 3 टीमें जो नहीं जीत सकी एक भी मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब हर किसी को सेमीफाइनल की रेस का इंतजार है। इस टूर्नामेंट कुछ टीमें तो कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रही। लेकिन कुछ टीमों का सफर पहले राउंड में बिना कोई जीत के ही खत्म हो गया और निराशाजनक रूप से बाहर होना पड़ा है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वो 3 टीमें जिन्हें ग्रुप दौर में बिना कोई जीत के खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा।
ये भी पढ़े-Champions Trophy: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है आखिरी ICC टूर्नामेंट
1.पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान अपने घर में ही हो रहे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में काफी निराश होना पड़ा। जहां उन्हें ग्रुप-ए में एक भी जीत नसीब नहीं हो सकी। पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलने तो उतरी। लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। तो इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से रौंद डाला। बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश से नहीं हो सका और वो बिना जीत के ही सफर खत्म कर गए।
2. बांग्लादेश
एशिया की क्रिकेट में अब बांग्लादेश में वो बात नजर नहीं आ रही है। जो कुछ साल पहले हुआ करती थी। बांग्लादेश को अब लगातार फिसड्डी होते हुए देखा जा रहा है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम को अपने ग्रुप-ए में एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी। बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में बिना किसी जीत के खाली हाथ ही घर की तरफ रवानगी पकड़नी पड़ी। जहां उन्हें अपने ग्रुप में पहले तो टीम इंडिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली। तो इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी उन्हें 5 विकेट से परास्त कर दिया।
3. इंग्लैंड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा अगर किसी टीम ने निराश किया है। तो वो इंग्लैंड की टीम रही है। 2019 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जहां इस टीम को अपने ग्रुप-बी के तीनों ही मैच गंवाने पड़े। इंग्लैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 350 से भी ज्यादा टारगेट में मात दी। तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने 8 रन से हराकर शर्मसार कर दिया। आखिर में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराकर उन्हें जीत से पूरी तरह वंचित कर दिया।