Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकि है. ऐसे में टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नजर आ रही है.

Team India

इसी बीच BCCI ने 6 फरवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy)की टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री करा दी है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए स्क्वॉड में से इस खिलाड़ी को बाहर करके वरुण की एंट्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड में हो सकती है.

वरुण चक्रवर्थी की हुई टीम इंडिया में एंट्री

Team India

इंग्लैंड (England) के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 सीरीज में प्रदर्शन करने के बाद टीम मैनेजमेंट ने वरुण (Varun Chakravarthy) के टी20 शृंखला में किए गए शानदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए इंग्लैंड के वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में डाल दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पहला मौका है जब वरुण की एंट्री वनडे टीम में हो रही है. ऐसे में अगर 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर वरुण टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में शामिल होते है तो यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा.

यह भी पढ़े: इस ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी से बनाया टीम इंडिया में कमबैक करने का मास्टरप्लान, बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया जलवा

11 फरवरी तक चीफ़ सिलेक्टर कर सकते है बड़ा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले सभी देश 12 फरवरी तक अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो बोर्ड इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले टीम स्क्वॉड में जुड़े वरुण चक्रवर्थी को टीम स्क्वॉड में एंट्री करने का मौका दे सकती है वहीं युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) को 15 सदस्यीय दल से बाहर किया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की नई संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ ही समाप्त हो सकता है इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी मौका नहीं देंगे चीफ सिलेक्टर