DC: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया था. जिस कारण से अब ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फ्रेंचाइजी से आ रही रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी भी जल्द ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के टीम के नए कप्तान की नियुक्ति कर सकती है. जिसके लिए टीम के मौजूदा स्क्वॉड में कप्तानी के 4 विकल्प मौजूद है.
राहुल, अक्षर समेत DC के मौजूद है कप्तानी के 4 विकल्प
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मौजूदा टीम स्क्वॉड में टीम के मालिक और मैनेजमेंट के पास कप्तानी के 4 विकल्प मौजूद है. जिसमें से अक्षर पटेल (Axar Patel) और केएल राहुल (KL Rahul) की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है लेकिन उसके अलावा भी फ्रेंचाइजी के पास कप्तान के विकल्प के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विदर्भ को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाने वाले करुण नायर (Karun Nair) का भी विकल्प मौजूद है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाकर तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
दिल्लीवालों को जल्द मिलेगा उनका नया कप्तान
हाल के समय में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए अपने कप्तान की नियुक्ति कर दी है लेकिन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम से पर्दा नहीं हटाया है. ऐसे में रिपोर्ट्स है कि अगले 2 हफ्ते में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान सार्वजनिक तौर पर कर देगी.
आईपीएल 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्क्वॉड
केएल राहुल, जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क, फ़ाफ़ डु प्लेसिस, हैरी ब्रूक, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, विपराज निगम और दुष्मंथा चमीरा
यह भी पढ़े: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए अभी और तरसेगा ये खिलाड़ी, चोटिल होकर एक महीने के लिए हुआ बाहर