England Cricket Team Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। जहां पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को स्वीकार करने के साथ ही अब टीमों का चयन भी शुरू हो चुका है। 19 फरवरी 2025 से शुरू हो रहे इस मिनी वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ईसीबी ने रविवार को इंग्लिश टीम की घोषणा करते हुए इसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम का चयन
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ भारत में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट को लेकर एक ही एक जैसा ही स्क्वॉड रखा है। जिसमें टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी तो साथ ही कुल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस स्क्वॉड में एक से एक सितारों की फौज है।
जोस बटलर की कप्तानी में चुने गए 15 खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर के अलावा, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ और युवा सनसनी जैकब बैथल जैसे कई खतरनाक बल्लेबाज शामिल हैं। इसके साथ ही टीम में फिल साल्ट को भी शामिल किया गया है, तो वहीं तेज गेंदबाजी में मार्क वुड के साथ साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंगसन, जोफ्रा आर्चर और जैमी ओवरटन को जगह मिली है, लेकिन सैम कुरेन जगह बनाने में असफल रहे।
बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह, जो रूट हुए शामिल
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वैसे तो वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए संन्यास का फैसला वापस कर टीम के साथ खेले थे। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने फिर से वनडे को अलविदा कह दिया। इसके बाद माना जा रहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी रिटायरमेंट के फैसले पर यू-टर्न लेंगे। लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल सका। वहीं पूर्व कप्तान जो रूट को वनडे में शामिल किया गया है। रूट की लंबे समय के बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड टीम का फुल स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
नोट: भारत के खिलाफ अगले साल होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का यही स्क्वॉड रहेगा।